Prayagraj : ट्रक में लगी भीषण आग, सौ से ज्यादा बकरे-बकरियां जिंदा जलीं

Prayagraj : उतरांव थाना क्षेत्र के बलीपुर सब्जी मंडी के पास एक ट्रक में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में सौ से अधिक बकरों और बकरियों की जलकर मौत हो गई। समय रहते 200 से अधिक जानवरों को बचा लिया गया। हादसे में ट्रक पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। आग का कारण इंजन में आई तकनीकी खराबी बताया जा रहा है।

कानपुर से कोलकाता के लिए लगभग 346 बकरे-बकरियां लादकर ट्रक चालक राजधनी जब प्रयागराज के उतरांव थाना क्षेत्र के बलीपुर नेशनल हाईवे सब्जी मंडी के पास पहुंचा, तभी अचानक ट्रक के इंजन में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। ट्रक में डबल फ्लोर में बकरे और बकरियां लदे हुए थे। आग लगने के बाद चालक राजधनी ने कूदकर अपनी जान बचाई।

सूचना पर 112 नंबर की पुलिस में नियुक्त कांस्टेबल गिरिजेश और होमगार्ड सुरेश कुमार कुशवाहा मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग भयावह होती चली गई। सिपाही गिरिजेश और होमगार्ड सुरेश ने अपनी जान जोखिम में डालकर आग के गोले बने ट्रक से 200 से ज्यादा बकरों को बाहर निकाला।

सूचना पर उतरांव थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने बताया कि फायर ब्रिगेड को तुरंत घटना की जानकारी दी गई थी, लेकिन एक घंटे बाद भी दमकल की गाड़ी नहीं पहुंची। इस वजह से सौ से ज्यादा बकरे और बकरियां जिंदा जल गए। लोगों का कहना है कि यदि फायर ब्रिगेड समय पर पहुंचती तो यह संख्या और कम हो सकती थी। ट्रक चालक राजधनी, जो जौनपुर का निवासी है, सुरक्षित है।

ये भी पढ़ें: सोनम कपूर फिर बनेंगी मां: घर में आएगा नया मेहमान!

Jhansi : सड़क हादसों में 273 दिनों में 270 लोगों की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें