
New delhi : त्योहारों की रौनक के बीच भारतीय ऑटो इंडस्ट्री को जबरदस्त बूस्ट मिला है, और इसकी अगुवाई कर रही है देसी दिग्गज महिंद्रा एंड महिंद्रा। कंपनी ने मंगलवार को जारी की सितंबर 2025 की वाहन बिक्री रिपोर्ट में खुलासा किया कि पिछले महीने कुल 1,00,298 यूनिट्स बिक्री हुई, जो सितंबर 2024 के मुकाबले 16 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी दर्शाती है। नवरात्रि के पहले नौ दिनों में SUV सेगमेंट में 60 प्रतिशत से अधिक की छलांग ने बाजार को चौंका दिया, जबकि कमर्शियल वाहनों की खुदरा बिक्री में 70 प्रतिशत की तेज रफ्तार दर्ज की गई। जीएसटी 2.0 सुधारों और फेस्टिवल डिस्काउंट्स का असर साफ दिखा, जिससे ग्राहकों की भीड़ महिंद्रा शोरूम्स पर उमड़ पड़ी।
सालाना ग्रोथ का नया रिकॉर्ड: SUV और CV में दमदार प्रदर्शन
महिंद्रा की कुल बिक्री में SUV सेगमेंट ने बाजी मारी। घरेलू बाजार में 56,233 यूनिट्स SUV बिकीं, जो पिछले साल के सितंबर से 10 प्रतिशत अधिक है। एक्सपोर्ट आंकड़ों को जोड़ें तो यह संख्या 58,174 यूनिट्स तक पहुंच जाती है। कंपनी के लोकप्रिय मॉडल्स जैसे थार, स्कॉर्पियो-एन, XUV 3XO और बोलरो जैसी गाड़ियां ग्राहकों की पसंद बनी रहीं, खासकर युवा खरीदारों में ऑफ-रोड क्षमता और प्रीमियम फीचर्स के कारण। महीने-दर-महीने तुलना करें तो SUV बिक्री में 43 प्रतिशत की उछाल आई, जो जून 2025 के 47,306 यूनिट्स से काफी बेहतर है।

कमर्शियल वाहनों (CV) में भी कंपनी ने बाजार पर कब्जा जमाया। घरेलू स्तर पर 26,728 यूनिट्स बिकीं, जो सालाना आधार पर 18 प्रतिशत की वृद्धि है। एक्सपोर्ट में 4,320 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो 43 प्रतिशत अधिक है। लाइट कमर्शियल वाहनों की मांग में तेजी का श्रेय लॉजिस्टिक्स सेक्टर की रिकवरी और ई-कॉमर्स बूम को दिया जा रहा है। तीन-पहिया वाहनों के सेगमेंट में इलेक्ट्रिक मॉडल्स की धूम रही घरेलू बिक्री 13,017 यूनिट्स पहुंची, जो 30 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी है। यह आंकड़ा पिछले साल के 10,044 यूनिट्स से कहीं आगे है, और इसमें ई-रिक्शा व अन्य इलेक्ट्रिक वैरिएंट्स का बड़ा योगदान रहा।

नवरात्रि ने तोड़ा सभी रिकॉर्ड: फेस्टिवल डिमांड का जादू
नवरात्रि के उत्साह ने महिंद्रा की बिक्री को आसमान छू लिया। कंपनी के मुताबिक, पहले नौ दिनों में SUV की खुदरा बिक्री में 60 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई, जबकि कमर्शियल वाहनों में 70 प्रतिशत की छलांग। ऑटोमोटिव डिवीजन के कार्यकारी उपाध्यक्ष (एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट) नलिनीकांत गोलागुंटा ने कहा, “जीएसटी 2.0 के सुधारों और त्योहारी सीजन से पहले रुकी हुई मांग ने इस मजबूत बढ़ोतरी को बल दिया। नवरात्रि की धार्मिक ऊर्जा ने ग्राहकों को शोरूम्स तक खींचा, और हमने पिछले साल की तुलना में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की। यह न सिर्फ हमारी उत्पादन क्षमता का प्रमाण है, बल्कि भारतीय बाजार की लचीलापन का भी।”
यह बूम सिर्फ महिंद्रा तक सीमित नहीं रहा। इंडस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में पैसेंजर वाहनों (PV) की कुल बिक्री में महिंद्रा ने 37,015 यूनिट्स बेचकर ह्यूंडई (35,443 यूनिट्स) को पीछे छोड़ दिया। फेस्टिवल बेनिफिट्स जैसे जीएसटी कटौती (SUV पर 22% से घटकर 18% तक) ने कीमतों को आकर्षक बनाया, जिससे मिडिल-क्लास परिवारों ने अपग्रेड का फैसला लिया।
भविष्य की राह: दसता और दीवाली पर नजरें
महिंद्रा के अधिकारियों का मानना है कि यह ग्रोथ दसहरा और दीवाली तक जारी रहेगी। कंपनी ने उत्पादन लाइनें बढ़ाई हैं और नए मॉडल्स जैसे BE 6e और XEV 9e (इलेक्ट्रिक SUV) को लॉन्च करने की तैयारी तेज कर दी है। गोलागुंटा ने आगे कहा, “हम 2025 के अंत तक 20 प्रतिशत मार्केट शेयर हासिल करने के लक्ष्य पर हैं, और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर फोकस से यह संभव होगा।”
यह रिपोर्ट न सिर्फ महिंद्रा की सफलता की कहानी है, बल्कि भारतीय ऑटो सेक्टर की मजबूती का आईना भी। त्योहारों की खुशी में नई गाड़ियां सड़कों पर उतरेंगी, और अर्थव्यवस्था को नया इंजेक्शन मिलेगा। अधिक अपडेट्स के लिए बने रहें।
ये भी पढ़ें: सोनम कपूर फिर बनेंगी मां: घर में आएगा नया मेहमान!