
Lucknow : लखनऊ के थाना मोहनलालगंज एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ऑनलाइन गेमिंग में पैसे हारकर आत्महत्या किये जाने कि घटना से मृतक के पिता कि तहरीर के बाद शातिर अभियुक्त सनत गोराई पुत्र प्रभास गोराई निवासी 142 मुस्लिम बस्ती राजस्टेट घाटशिला थाना घाटशिला जनपद पूर्वी सिंहभूम झारखण्ड उम्र करीब 20 वर्ष को पूर्वी सिंहभूम झारखण्ड से गिरफ्तार किया गया।
निपुण अग्रवाल पुलिस उपायुक्त ने दक्षिण लखनऊ ने बताया कि थाना मोहनलालगंज क्षेत्र के ग्राम धनुवासांड निवासी यश कुमार पुत्र सुरेश कुमार, उम्म्र 14 वर्ष द्वारा आत्महत्या कर ली गई थी। जब मृतक के पिता सुरेश कुमार द्वारा अपना बैंक स्टेटमेंट देखा गया तो कुछ सदिग्ध ट्रांजैस्कशन पाया गया। जिसके उपरान्त मृतक के पिता सुरेश कुमार की तहरीर के आधार पर थाना मोहनलालगंज लखनऊ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए दो पुलिस टीमों का गठन किया गया। मोहनलालगंज व साइबर सेल पुलिस टीम की जाँच में यह तथ्य सामने आया कि मृतक फ्री फायर मैक्स ऑनलाइन गेम खेल रहा था। इसी गेम के माध्यम से अभियुक्तों द्वारा उसे अपने जाल में फँसाकर लगभग 13 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गयी थी।
विवेचना से यह स्पष्ट हुआ कि मृतक से लगातार संपर्क में रहने वाला अभियुक्त अत्यंत शातिर था। उसने मृतक के ईमेल आईडी व पासवर्ड तक की जानकारी प्राप्त कर ली थी। घटना के बाद अभियुक्त ने तुरन्त ही मृतक का मोबाइल फॉर्मेट कर सबूत नष्ट करने का प्रयास किया गया था।
मोहनलालगंज पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में एक अभियुक्त सनत गोराई उम्र 21 वर्ष को पूर्वी सिंहभूम झारखण्ड से गिरफ्तार किया गया ।