NCRB Report : राजस्थान में रेप और धोखाधड़ी के मामले देश में अव्वल…जानें कितने सेफ हैं आप !

जयपुर : राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध और आर्थिक अपराध की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान देश में रेप और धोखाधड़ी के मामलों में अव्वल है, जबकि महिला अत्याचार के मामले में टॉप थ्री में शामिल है।

NCRB के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2023 में राजस्थान में 5194 रेप केस दर्ज किए गए, यानी प्रतिदिन लगभग 14 से ज्यादा रेप केस फाइल हुए। वहीं महिलाओं के खिलाफ अन्य अपराधों के 45,450 मामले भी दर्ज हुए। महिला अत्याचारों में पहले और दूसरे स्थान पर क्रमशः उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र हैं।

आर्थिक अपराधों के मामले में राजस्थान देश में पहले नंबर पर है। 2023 में धोखाधड़ी और चीटिंग के 27,765 मामले दर्ज किए गए। इनमें जयपुर शहर में सबसे ज्यादा 3,331 धोखाधड़ी मामले सामने आए, जो बैंगलुरु, दिल्ली और मुंबई से भी अधिक हैं। ज्यादातर मामले डेबिट-क्रेडिट कार्ड क्लोनिंग से संबंधित थे।

इसके अलावा जयपुर में चोरी, मर्डर और लैंगिक अपराध भी तेजी से बढ़ रहे हैं। 2023 में चोरी के 10,000 से ज्यादा मामले, मर्डर के 131 मामले और लैंगिक अपराध के 408 मामले दर्ज हुए।

राजस्थान में बीते वर्षों में रेप और गैंगरेप के कई भयावह मामले सामने आ चुके हैं। इनमें अलवर का गैंगरेप केस पूरे देश में चर्चित रहा। राज्य में नाबालिग लड़कियों के खिलाफ अपराध भी तेजी से बढ़ रहे हैं।

राजनीतिक तौर पर यह मुद्दा पिछले विधानसभा चुनाव में भी गर्म रहा। अब NCRB के आंकड़ों के सामने आने के बाद सियासत फिर से सक्रिय होने वाली है। लेकिन इसके बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि राजस्थान की बहन-बेटियां और आम जनता कितनी सुरक्षित हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें