फरीदाबाद : बदमाशों के सिर मुंडाकर बाजार में घुमाया

फरीदाबाद : फरीदाबाद में फिरौती के बल पर लोगों के बीच में अपनी दहशत जमाने वाले बदमाश कमल भड़ाना और शशिकांत को क्राइम ब्रांच ने सिर मुंडवा कर डबुआ मार्केट में घुमाया। कमल भड़ाना व्हील चेयर पर था और शशिकांत बैसाखी का सहारा लेकर चल रहा था।

बताया गया कि ऐसा करने का मकसद आम लोगों के बीच से इनकी दहशत निकालना था। नंगला गांव में रहने वाले कमल भड़ाना पर 15 और शशिकांत पर छह मामले दर्ज हैं। पिछले दिनों कमल और शशिकांत ने न्यू जनता कॉलोनी में रहने वाले कपड़ा व्यापारी के घर के बाहर फायरिंग करके फिरौती मांगी थी। इसके साथ ही घर में घुसकर एक बुजुर्ग महिला पर हमला करके लूट करने का भी मामला दोनों पर दर्ज हैं।

हालांकि, पुलिस का कहना था कि वह दोनों को निशानदेही के लिए ले गए थे। डबुआ मार्केट में भी बदमाशों पर लूटपाट का मामला दर्ज है।

इस दौरान मार्केट में सब्जी की खरीदारी करने आए लोग इन दोनों बदमाशों की वीडियो बनाते हुए नजर आए। एसीपी वरुण दहिया के अनुसार, बदमाशों को निशानदेही के लिए ले गए थे। पुलिस का मकसद आम लोगों के बीच में से इन बदमाशों का खौफ निकालना है।

ये भी पढ़ें: सोनम कपूर फिर बनेंगी मां: घर में आएगा नया मेहमान!

Jhansi : सड़क हादसों में 273 दिनों में 270 लोगों की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें