Prayagraj : करंट का कहर, ई-रिक्शा छूने से मासूम की मौत, लापरवाही उजागर

Prayagraj : अष्टमी की रात शंकरगढ़ के मोटियान टोला में एक हृदयविदारक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। 12 वर्षीय मासूम की उस समय दर्दनाक मौत हो गई, जब उसने खड़े ई-रिक्शा को छू लिया। सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि रिक्शे में पहले से ही करंट का जाल बिछा हुआ था।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, हाल के दिनों में चोरी की अफवाहों के चलते कई ई-रिक्शा मालिकों ने अपने वाहनों में करंट का इंतजाम कर रखा है। यह लापरवाही न केवल गैरकानूनी है बल्कि किसी भी वक्त बड़े हादसे को जन्म दे सकती है। इस मासूम की मौत ने पूरे मोहल्ले को गहरे सदमे में डाल दिया है।

दुर्भाग्य यह भी रहा कि मृतक के पिता की मौत भी कुछ साल पहले करंट लगने से हुई थी। अब बेटे की मौत ने गरीब परिवार को पूरी तरह तबाह कर दिया है। शंकरगढ़ थाना प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें