Fatehpur : आकाशीय बिजली बनी काल, सात की गई जान,18 मवेशी भी हताहत

Fatehpur : तेज बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली कहर बनकर टूटी। अलग-अलग थाना क्षेत्रों गाजीपुर, असोथर, ललौली, थरियांव और किशनपुर में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, 18 मवेशियों की भी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, सदर तहसील क्षेत्र के दतौली गांव में खेत में काम कर रहे 36 वर्षीय रवि पाल और उनका 14 वर्षीय बेटा ऋषभ बिजली की चपेट में आकर काल के गाल में समा गए। इसी तरह जरौली गांव के 45 वर्षीय नीरज गुप्ता और 35 वर्षीय विपिन रैदास, गाजीपुर के 75 वर्षीय रिटायर्ड रेलकर्मी देशराज और चककोर्रा सादात की 40 वर्षीय सना बानो की भी मौत हो गई। इसके अलावा खागा तहसील क्षेत्र के अफजलपुर गांव के 55 वर्षीय जागेश्वर निषाद की भी आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गई।

पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि घटनाओं में कुल सात लोगों की मौत और 18 पशुओं की हानि हुई है। राजस्व विभाग की टीमें राहत और सहायता कार्य में जुट गई हैं। उन्होंने कहा कि दैवीय आपदा राहत कोष से मृतकों के परिजनों को मुआवजा उपलब्ध कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है और 48 घंटों के भीतर सहायता राशि पीड़ित परिवारों तक पहुंचा दी जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें