
Jhansi : पुलिस की एक बार फिर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। थाना बड़ागांव पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार अंतरजनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान तीन आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का माल, नकदी और अवैध असलहा बरामद किया है।
देर रात थाना बड़ागांव क्षेत्र के ग्राम टाकोरी के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की इस कार्रवाई में चार अंतरजनपदीय चोर गिरोह के सदस्य दबोच लिए गए।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजपाल, सोनू, दीपक बदकारिया और बालकिशन बदकारिया, सभी निवासी जिला भिंड, मध्यप्रदेश के रूप में हुई है। मुठभेड़ में तीन आरोपी गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने-चाँदी के जेवरात, पंद्रह हजार रुपए नकद, अवैध असलहा व कारतूस तथा दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। बताया जा रहा है कि बीते 31 अगस्त को थाना बड़ागांव क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात में यही आरोपी शामिल थे।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता बताया है। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।










