पर्यटकों के लिए खुला तीन माह बाद रणथंभौर नेशनल पार्क

सवाई माधोपुर : तीन महीने के लंबे इंतजार के बाद आज से रणथंभौर नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। उपवन संरक्षक रामानंद भाकर ने हरी झंडी दिखाकर पर्यटक वाहनों को पार्क भ्रमण के लिए रवाना किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों को भी निशुल्क सफारी करवाई गई।

बरसात के मौसम में हर साल की तरह पार्क तीन माह तक बंद रहा था। अब विधिवत रूप से पर्यटकों के लिए इसे खोला गया है। हालांकि, NTCA की गाइडलाइन के अनुसार साप्ताहिक अवकाश के चलते आज जोन नंबर 1 से 5 तक भ्रमण बंद रहेगा और इन जोनों में पर्यटक कल सुबह से प्रवेश कर पाएंगे।

इस बार अधिक बारिश की वजह से जोन नंबर 1 का मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, इसलिए फिलहाल इस जोन में सफारी संभव नहीं होगी। जबकि जोन नंबर 2 से 5 तक का भ्रमण कल से शुरू हो जाएगा।

आज से नए पर्यटन सत्र की शुरुआत भी हो गई है। इस दौरान वन विभाग विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर सकता है। पार्क में बाघों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पर्यटकों में खासा उत्साह है और सुबह की पहली पारी से ही बड़ी संख्या में लोग सफारी के लिए पहुंचे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें