
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने आईपीएस अधिकारी आलोक कुमार राय (1991 बैच) को सेवानिवृत्ति के बाद फिर से सेवा में लेने का निर्णय लिया है। राय 30 सितंबर 2025 को रिटायर हुए थे और राज्यपाल की मंजूरी के बाद उन्हें 1 अक्तूबर से 90 दिनों के लिए पुनर्नियुक्त किया गया है।
नई नियुक्ति के तहत आलोक कुमार राय को डीजी, जेल, हरियाणा, पंचकूला की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह पुनर्नियुक्ति आईपीएस कैडर नियम 1954 के प्रावधान 9(1)(ए) के तहत की गई है।
गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि उनकी सेवा शर्तें अलग से अधिसूचित की जाएंगी। आदेश की प्रतियां राज्यपाल सचिवालय, भारत सरकार के गृह मंत्रालय, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को भेजी गई हैं। गौरतलब है कि आईपीएस आलोक राय इससे पहले भी डीजी जेल के पद पर सेवाएं दे चुके हैं।