Basti : अज्ञात वाहन की चपेट में बाइक सवार की मौत

Saltua, Basti : बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर स्थित वॉल्टरगंज थाना क्षेत्र के बेलहरा में हनुमान जी मंदिर के पास बुधवार सुबह लगभग सवा पाँच बजे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया। इससे थाना क्षेत्र के धवरपारा निवासी 38 वर्षीय राम तौल यादव की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। मृतक के भाई सचिन कुमार की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

घटना से परिवार में पत्नी रीता, दो बेटे शिवम और सत्यम, भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें