Bareilly : बरेली में माहौल बिगाड़ने के लिए बिहार और बंगाल से बुलाए गए थे लोग, पकड़ा गया आरोपी शमशाद

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली में हुए उपद्रव के मामले में पुलिस ने अब तक 72 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें मौलाना तौकीर रजा और उनके करीबी गुर्गे शामिल हैं, जिन्होंने योजना बनाकर हिंसा भड़काने की कोशिश की थी। इसके अलावा, पुलिस ने तौकीर रजा के करीबी शमशाद को भी गिरफ्तार किया है। शमशाद इत्तेहाद मिल्लत कौंसिल के जिलाध्यक्ष हैं।

शमशाद का बड़ा हाथ सामने आया

पुलिस की जांच में पता चला है कि बरेली में हुए उपद्रव के पीछे शमशाद का बड़ा हाथ है। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि जब शामत गंज पुलिस पर फायरिंग हुई, उस समय भी शमशाद का हाथ था। उसके साथ नदीम खान और नफीफ ने भी उपद्रव की योजना बनाई थी। तीनों ने अलग-अलग स्थानों पर उपद्रव करने की पूरी तैयारी की थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते वे अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके।

बाहरी लोगों को भी बुलाया गया था

पुलिस की जांच से पता चला है कि बरेली में उपद्रव के लिए बाहर से भी लोगों को बुलाया गया था। बिहार और पश्चिम बंगाल से कई व्यक्तियों को लाने के सबूत भी मिले हैं। ये सभी लोग तौकीर रजा और उनके गुर्गों की देखरेख में बरेली में हिंसा फैलाने की योजना बना रहे थे। वहीं, नफीस खान अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

यह पूरी जांच अभी जारी है, और पुलिस उपद्रवियों की पूरी योजना का पर्दाफाश करने के लिए प्रयासरत है।

यह भी पढ़े : बाबा के पासवर्ड से खुले गंदे चैट, छात्राओं से चैतन्यानंद बोला- ‘दुबई के शेख को सेक्स पार्टनर चाहिए… तुम्हारी दोस्त है?’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें