
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। हादसे का शिकार हुए लोग हरियाणा के रहने वाले थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर के तितावी इलाके के पानीपत खटीमा मार्ग पर ट्रक ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत की हो गई। परिवार अस्थियां लेकर करनाल से हरिद्वार जा रहा था।
मुख्यमंत्री सीएम योगी ने मुजफ्फरनगर में हुए सड़क हादसे को संज्ञान में लिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़े : MP News : दुर्गा पंडाल में घुसी बेकाबू बस, एक की मौत, 20 से ज्यादा घायल