MP News : दुर्गा पंडाल में घुसी बेकाबू बस, एक की मौत, 20 से ज्यादा घायल

MP News : जबलपुर में इंदौर जैसा भीषण हादसा हुआ है। यहाँ एक बेकाबू बस कई वाहनों को टक्कर मारते हुए दुर्गा पंडाल में जा घुसी। तेज रफ्तार बस ने मौके पर ही कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक राहगीर की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। यह घटना सिहोरा थाना क्षेत्र के गौरी तिराहे के पास हुई है।

बताया जाता है कि बस तेज रफ्तार में नो एंट्री क्षेत्र में घुसी और कई वाहनों से टकराती हुई आगे बढ़ती गई। इस दौरान वहां भगदड़ मच गई। जब तक लोग संभल पाते, तब तक बस दुर्गा पंडाल तक पहुंच गई, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और कोहराम फैल गया।

इससे पहले, इंदौर में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी, जिसमें बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों और पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी और करीब 10 लोग घायल हुए थे। यह घटना एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर के एक प्रतिबंधित क्षेत्र में हुई थी, जहां ट्रक ने कई वाहनों में टक्कर मारी और भीड़ को कुचल दिया था। उस समय भी घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई थी।

यह भी पढ़े : Sultanpur : कादीपुर चौराहे पर दो गुटों में फायरिंग, चार युवक घायल तीन लखनऊ रेफर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें