Bulandshehar : सिकंदराबाद पुलिस से मुठभेड़ में शातिर चोर घायल, गिरफ्तार

Bulandshehar : बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद में वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिकंदराबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीती रात गुर्जर चौक के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान पुलिस टीम की तीन शातिर चोरों से मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने बाइक मोड़कर तेजी से भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने पीछा कर बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।

पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में आबिद पुत्र अब्बास, निवासी एत्मादसराय, थाना कोतवाली देहात, बुलंदशहर नामक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे तुरंत गिरफ्तार कर सीएचसी सिकंदराबाद में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर उसके दो साथी फरार होने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए कॉम्बिंग की गई ।

गिरफ्तार बदमाश आबिद एक शातिर किस्म का चोर है और उसके खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में चोरी समेत करीब 07 अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, कारतूस और चोरी की एक एचएफ डीलक्स बाइक बिना नंबर बरामद की है।

सिकंदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है और उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अनिल कुमार शाही समेत अन्य उप-निरीक्षक और कॉन्स्टेबल शामिल थे।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम : आबिद पुत्र अब्बास, निवासी एत्मादसराय, थाना कोतवाली देहात, जनपद बुलन्दशहर।

बरामदगी : 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस। 01 एचएफ डिलक्स बाइक बिना नम्बर।

यह भी पढ़े : Sultanpur : कादीपुर चौराहे पर दो गुटों में फायरिंग, चार युवक घायल तीन लखनऊ रेफर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें