Lakhimpur Kheri : पड़रिया तुला आधार सेंटर पर वसूली का आरोप, वीडियो वायरल

Lakhimpur Kheri : बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र के कस्बा पड़रिया तुला स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के अंदर संचालित आधार केंद्र पर मनमानी वसूली के आरोप लगे हैं। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि आधार से जुड़े निशुल्क फॉर्म भी 20 रुपये में बेचे जा रहे हैं।

अतुल मिश्रा और शुभम वाजपेयी नामक दो युवकों ने बैंक प्रबंधक को शिकायत पत्र सौंपते हुए बताया कि आधार मशीन पर कार्यरत चार लोगों में से तीन लोग बैंक के बाहर बैठकर प्रति आधार अपडेट के लिए 200 रुपये वसूल रहे हैं। पूछताछ करने पर बताया गया कि बैंक कर्मचारियों के निर्देश पर ग्राहकों को बाहर फॉर्म भरने के लिए भेजा जाता है, जहाँ 20 रुपये में फॉर्म बेचा जाता है।

शिकायतकर्ताओं के अनुसार, सेंटर संचालक ने बैंक के सामने स्थित फोटोकॉपी दुकान पर निशुल्क फॉर्म उपलब्ध कराए हैं और कथित तौर पर दुकान मालिक को 20 रुपये में फॉर्म बेचने का प्रस्ताव दिया गया है, जिसमें से 10 रुपये सेंटर संचालक को देने की बात कही गई।

दोनों युवकों ने पूरी घटना का वीडियोग्राफिक साक्ष्य भी एकत्र किया है, जिसे सोशल मीडिया पर साझा कर न्याय की मांग की जा रही है।

इस मामले में बैंक मैनेजर तुषार श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें शिकायत प्राप्त हो चुकी है और इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को ईमेल के माध्यम से भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक उच्च स्तरीय जांच टीम मामले की पड़ताल करेगी, और यदि कथित वसूली की पुष्टि होती है तो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Jhansi : ऑपरेशन कन्विक्शन की उल्लेखनीय सफलता 27 माह में 1401 अभियुक्तों को सजा

Sultanpur : जिहादी साजिश रचते पकड़ा गया अकमल, एटीएस ने किया गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें