
Lucknow : नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के लगभग 98 हजार कर्मचारियों को जल्द ही वेतन भुगतान किया जाएगा। वेतन किन कारणों से अब तक नहीं दिया गया? इस मामले की जांच कराई जाएगी। तीन अक्टूबर तक जांच रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
वेतन न जारी होने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने नाराजगी जाहिर की है।
मीडिया में एनएचएम कर्मचारियों के वेतन भुगतान न होने से संबंधित खबरें प्रकाशित हुईं थीं। इसका संज्ञान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लेते हुए नाराजगी जाहिर की है।
उन्होंने एनएचएम की निदेशक को पत्र लिखकर वेतन भुगतान संबंधी औपचारिकताएं समय से क्यों पूर्ण नहीं कराई गई? इसका कारण पूछा है। साथ ही मिशन निदेशक से प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही करते हुए तीन अक्टूबर तक आख्या उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने वेतन न मिलने के मामले पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर में दशहरा और दीपावली जैसे बड़े त्यौहार हैं। लिहाजा कार्मिकों को समय से वेतन भुगतान किया जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार की देरी नहीं की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Jhansi : ऑपरेशन कन्विक्शन की उल्लेखनीय सफलता 27 माह में 1401 अभियुक्तों को सजा
Sultanpur : जिहादी साजिश रचते पकड़ा गया अकमल, एटीएस ने किया गिरफ्तार