Lakhimpur : सरायन नदी पर अतिक्रमण से बर्बाद हुई तीन गांवों की फसलें

Gola Gokarnanath, Lakhimpur : तहसील क्षेत्र की जीवनदायिनी सरायन नदी इन दिनों अतिक्रमण और भारी सिल्ट भराव की मार झेल रही है। इसके चलते ग्राम बहेरा, कंजा और छतौनिया के किसानों की फसलें बर्बादी की कगार पर पहुंच गई हैं। खेतों में जलभराव होने से गेहूं, धान व दलहनी फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं, जिससे किसानों में आक्रोश है।

प्रमोद कुमार, संदीप, राजाराम, संतोष कुमार, आसाराम, राजेंद्र प्रसाद, रामकृपाल, रोमी वर्मा, रामऔतार, दुलीचंद वर्मा, सियाराम, सर्वेश कुमार और डालचंद सहित कई किसानों ने एसडीएम गोला को प्रेषित शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि ग्राम अहमदनगर के पास से गुजरने वाली सरायन नदी में वर्षों से सफाई नहीं हुई है, जिससे उसमें भारी मात्रा में सिल्ट व कचरा जमा हो गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि नदी की चौड़ाई घटने और जल निकासी अवरुद्ध होने से बारिश के पानी का बहाव रुक गया, जिससे खेतों में लगातार जलभराव बना हुआ है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रॉपर्टी डीलरों और स्थानीय दबंगों द्वारा नदी की जमीन पर अवैध कब्जे कर निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, जिससे स्थिति और भी भयावह हो गई है।

किसानों ने एसडीएम से शीघ्र कार्रवाई कर नदी की सफाई, अतिक्रमण हटवाने तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की है। उनका कहना है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे बड़े स्तर पर प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

ये भी पढ़ें: Jhansi : ऑपरेशन कन्विक्शन की उल्लेखनीय सफलता 27 माह में 1401 अभियुक्तों को सजा

Sultanpur : जिहादी साजिश रचते पकड़ा गया अकमल, एटीएस ने किया गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें