मुजाहिदीन आर्मी बनाने वाले मास्टरमांइंड को एटीएस ने किया गिरफ्तार

  • लागू करवाना चाहता था शरिया की व्यवस्था

Lucknow : मुजाहिदीन आर्मी का सपना देखने वाले, पूरे देश में गैर मुस्लिम धर्मगुरूओं की हत्या का इरादा रखने वाले मास्टरमाइंड मोहम्मद रजा पुत्र जाबिर अली को एटीएस ने ढूंढ निकाला है। एटीएस ने मो.रजा को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर लखनऊ ला रही है।

गौरतलब है कि बीते सोमवार 29 सितम्बर को एटीएस ने चार ऐसे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जो देश में लोकतांत्रिक सरकारों को गिराने और मुजाहिदीन आर्मी बनाकर गैर मुस्लिम धर्मगुरूओं पर हमले की फिराक में था। ऐसे चार अभियुक्तों को एटीएस ने जेल भेज दिया था लेकिन उसका मास्टरमाइंड फरार हो गया था। एटीएस ने मंगलवार को मास्टरमाइंड को भी ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया।

29 सितम्बर को पकड़े गये अकमल,सफील सलमानी,मो.तौसीफ,कासिम अली ने पूंछतांछ में कुछ अन्य लोगों के नाम भी उगले हैं। जिससे पूरे गैंग को एटीएस की टीम धर दबोचने की फिराक में हैं। सरगना के पकड़ में आ जाने से इस गैंग को फंड की सप्लाई और हथियारों की आमद व मददगारों के नाम जानने में मदद मिल सकेगी।

इस गैंग के मुखिया मो.रजा पुत्र जाबिर अली मूल निवासी अंडौली,जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश व वर्तमान निवासी मल्लपुरम केरल, के लिए एटीएस ने ट्रांजिट रिमांड ली है। आतंकी मंसूबों को पूरा करने के लिए व टार्गेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम देने के लिए इकट्ठा किया गया धन इसी के खाते में जमा किया गया था।

एटीएस मो.रजा को विशेष न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर रिमांड पर लेकर जल्द ही इस पूरे नेटवर्क का खुलासा करेगी।

ये भी पढ़ें: Jhansi : ऑपरेशन कन्विक्शन की उल्लेखनीय सफलता 27 माह में 1401 अभियुक्तों को सजा

Sultanpur : जिहादी साजिश रचते पकड़ा गया अकमल, एटीएस ने किया गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें