Sitapur : एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, दरोगा गिरफ्तार

Atria, Sitapur : भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज सिधौली कोतवाली में तैनात उप-निरीक्षक (दरोगा) अरुण कुमार शर्मा को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से पूरे जनपद में हड़कंप मच गया है।

आम की बाग के विवाद को निपटाने के लिए मांगी थी रिश्वत
यह पूरा मामला सिधौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरवा हरदोई से जुड़ा हुआ है। किसान नेता पंकज कुमार सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने लखनऊ निवासी मुईजुद्दीन से दो वर्षों के लिए ₹2 लाख में आम की बाग फसल के लिए ली थी, जिसमें से ₹1.5 लाख दिए जा चुके थे। शेष ₹50,000 अगली फसल पर देने का करार था।

पीड़ित पंकज सिंह का आरोप है कि बाग मालिक मुईजुद्दीन और उसके रिश्तेदार ज्यादा पैसों की मांग कर रहे थे और न देने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दे रहे थे। जब पंकज सिंह ने सिधौली कोतवाली में शिकायत दी, तो आरोपी दरोगा अरुण कुमार शर्मा ने न केवल पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया, बल्कि आरोपी पक्ष से फर्जी आवेदन लेकर पीड़ित के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर दिया।

गिरफ्तार दरोगा अरुण कुमार शर्मा इसी फर्जी मुकदमे को खत्म करने के लिए पीड़ित पंकज सिंह से ₹10,000 की रिश्वत की मांग कर रहे थे। पीड़ित ने इसकी सूचना एंटी करप्शन ब्यूरो को दी, जिसके बाद टीम ने घेराबंदी कर दरोगा को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

औपचारिकताएं पूरी कर मुकदमा दर्ज
रिश्वत लेते पकड़े गए दरोगा अरुण कुमार शर्मा को एंटी करप्शन टीम तुरंत अटरिया थाने ले गई। वहाँ एसीबी की टीम ने सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं और उनकी तहरीर पर दरोगा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। औपचारिकताएं पूरी होने के बाद आरोपी दरोगा को मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली भेजा गया।

ये भी पढ़ें: Jhansi : ऑपरेशन कन्विक्शन की उल्लेखनीय सफलता 27 माह में 1401 अभियुक्तों को सजा
Sultanpur : जिहादी साजिश रचते पकड़ा गया अकमल, एटीएस ने किया गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें