Lakhimpur : गन्ना किसानों ने गोला मिल से ही गन्ना सप्लाई के अधिकार की मांग उठाई

Gola Gokarnanath, Lakhimpur : क्षेत्र के दर्जनों गांवों के गन्ना किसानों ने उप जिलाधिकारी गोला गोकर्णनाथ को प्रार्थना पत्र देकर मांग की है कि महेशपुर गन्ना सेंटर को पूर्व की भांति आगामी पेराई सत्र 2025-26 में गोला चीनी मिल से ही संबद्ध रखा जाए।

किसानों ने स्पष्ट किया कि इस क्षेत्र के अधिकांश कृषक लंबे समय से गोला मिल में ही गन्ना आपूर्ति कर रहे हैं, जिससे न केवल उन्हें समय पर पर्चियां मिलती हैं, बल्कि पेड़ी गन्ना काटकर समय पर रबी की फसल की बुवाई भी संभव हो पाती है। किसानों ने कहा कि गोला मिल की पेराई क्षमता अधिक होने के कारण पर्चियां समय पर मिल जाती हैं, जिससे उन्हें दोहरा लाभ मिलता है।

इसके अतिरिक्त, गोला मिल महेशपुर गन्ना सेंटर से केवल 8-10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जिससे 90% किसान सीधे मिल गेट पर गन्ना ले जाकर आपूर्ति करते हैं। कृषकों ने यह भी आरोप लगाया कि कुम्मी चीनी मिल के कुछ अधिकारी और कर्मचारी क्षेत्र में आकर किसानों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने उप जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि ऐसे प्रयासों पर रोक लगाई जाए, जिससे क्षेत्र में शांति बनी रहे और किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

गौरव शर्मा, कोठी गांव निवासी एवं इस आंदोलन से जुड़े एक प्रमुख किसान ने बताया, “हमारा दैनिक जीवन, बच्चों की पढ़ाई, बैंकिंग, सरकारी कामकाज आदि सब गोला से जुड़े हैं। इसलिए हम चाहते हैं कि हमारा गन्ना भी उसी मिल में जाए, जिससे हम वर्षों से जुड़े हुए हैं।”

महेशपुर, कोठी, गनेशपुर, रामदीनपुर, कन्हैयागंज, अशर्फीगंज, जनकपुर, गनेशपुर, भम्मापुर, बगचन, गौरीगंज, टीकापुर, सिंगहा, अयोध्यापुर, मोतीपुर एवं त्रिलोकपुर आदि गांवों के सैकड़ों किसानों ने हस्ताक्षरित पत्र के साथ यह मांग उप जिलाधिकारी को सौंपा। किसानों ने यह भी चेताया कि यदि उनकी मांगों की अनदेखी की गई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

इस मौके पर किसान गौरव शर्मा, निशांत शर्मा, औत शर्मा, प्रशस्त शर्मा, अफसर खाँ, अतहर खाँ, नसीर खाँ, अवीक खाँ, अफसर खाँ सहित तमाम किसान मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: Jhansi : ऑपरेशन कन्विक्शन की उल्लेखनीय सफलता 27 माह में 1401 अभियुक्तों को सजा

Sultanpur : जिहादी साजिश रचते पकड़ा गया अकमल, एटीएस ने किया गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें