
बस्ती : मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा शारदीय नवरात्रि के अवसर पर अष्टमी के दिन कन्या पूजन के कार्यक्रम के आयोजन के निर्देश के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी की ओर से कन्या पूजन का कार्यक्रम काली दुर्गा मंदिर, आवास विकास कॉलोनी, बस्ती में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि महेश शुक्ला, गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष, तथा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र और जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार द्वारा 51 कन्याओं को चुनरी ओढ़ाकर, टोकरी और गिफ्ट पैकेट देकर, तथा उनके पैर पोंछकर हिंदू रीति-रिवाज के विधि-विधान से कार्यक्रम संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर आवास विकास के सभासद परमेश्वर शुक्ला, वरिष्ठ सहायक अशोक सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी वीना सिंह, जिला मिशन कोऑर्डिनेटर साधना अग्रहरि, सेंटर मैनेजर प्रतिभा श्रीवास्तव सहित समस्त कार्यालय स्टाफ मौजूद रहा।