
- हादसे में किशोर की मौत दो छात्र हुए गंभीर घायल।
Kasganj : बताया जाता है कि कासगंज कोतवाली के सहावर गेट स्थिति नगला अस्तल आर्य नगर निवासी 17 वर्षीय अरुण पुत्र अनिल अपने मौसेरे भाई 18 वर्षीय सौरभ पुत्र नन्नू सिंह निवासी सहावर गेट नगला बीच व उसके किराएदार हृदेश के 14 वर्षीय पुत्र अभय के साथ बाइक द्वारा आज सुबह किसी कार्य से क्षेत्र के गांव अमरपुर की तरफ जा रहा था, जैसे ही उसकी बाइक अमरपुर घाट के समीप पहुंची तभी सामने से आ रही मैक्स पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे हादसे में अरुण की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अभय व सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया है वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं किशोर की मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।
घर का इकलौता चिराग था अरुण
बता दें कि मृतक अरुण के पिता की पिता की दो वर्ष पूर्व बीमारी के चलते मौत हो गई थी और अरुण घर में इकलौता था, जो साइकिल पंक्चर की दुकान चलाकर अपनी मां राजकुमारी की देखभाल करता था। वही अभय के परिजनों ने बताया अभय आदर्श पब्लिक स्कूल स्वर गेट कासगंज में कक्षा 7 क छात्र है वही घायल सौरभ सुमन कुमार इंटर कॉलेज कासगंज में कक्षा 9 का छात्र है।