
WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए नई अपडेट्स पेश की हैं, जो ऐप को पहले से और ज्यादा आसान और पर्सनलाइज्ड बना देंगी। अब यूजर्स लाइव और मोशन फोटो शेयर कर सकेंगे, अपनी पसंद की AI थीम और बैकग्राउंड बना सकेंगे और एंड्रॉयड में इन-ऐप डॉक्यूमेंट स्कैनिंग का फायदा उठा सकेंगे।
लाइव और मोशन फोटो शेयरिंग
एंड्रॉयड यूजर्स अब मोशन पिक्चर्स और iPhone यूजर्स की लाइव फोटो शेयर कर पाएंगे। इससे पहले यूजर्स सिर्फ स्टैटिक फोटो ही भेज सकते थे।
AI से थीम और बैकग्राउंड क्रिएट करें
WhatsApp में चैट थीम्स पहले से मौजूद हैं, लेकिन अब यूजर्स अपनी पसंद की थीम भी AI की मदद से क्रिएट कर सकेंगे।
- थीम स्टाइल: मिनिमल, आर्टिस्टिक या प्लेफुल
- वीडियो कॉल और चैट्स के लिए AI बैकग्राउंड भी तैयार किया जा सकेगा
नोट: यह फीचर चरणबद्ध तरीके से रोल आउट हो रहा है, इसलिए सभी यूजर्स को तुरंत उपलब्ध नहीं होगा।
इन-ऐप डॉक्यूमेंट स्कैनिंग (एंड्रॉयड)
एंड्रॉयड यूजर्स अब WhatsApp के अंदर ही डॉक्यूमेंट स्कैनिंग कर सकते हैं।
- स्कैन के बाद डॉक्यूमेंट क्रॉप, सेव और सेंड किया जा सकेगा
- iOS यूजर्स के लिए यह फीचर पहले से मौजूद था
ग्रुप सर्च हुआ आसान
अब किसी कॉन्टैक्ट के नाम से सभी जुड़े ग्रुप्स सर्च किए जा सकते हैं।
- सर्च बार में कॉन्टैक्ट का नाम डालें
- वो सारे ग्रुप सामने आएंगे जिनमें वह कॉन्टैक्ट आपके साथ है
इससे ज्यादा ग्रुप्स में होने के बावजूद सही ग्रुप ढूंढना आसान हो जाएगा।