
कुरुक्षेत्र (हरियाणा) : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज कुरुक्षेत्र के दौरे पर हैं। वे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित आठवें राष्ट्रीय पोषण माह के राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री 62 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का शुभारंभ करेंगे और 650 आंगनबाड़ी केंद्रों के नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन करेंगे।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस समारोह में पोषण और बाल विकास पर आधारित प्रदर्शनी भी लगी है, जिसका अवलोकन मुख्यमंत्री सैनी करेंगे। प्रदर्शनी में राज्य में पोषण और बाल विकास से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नए केंद्रों के शुभारंभ और मौजूदा केंद्रों के नवीनीकरण से बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य व पोषण स्तर में सुधार होगा। इस अवसर पर विभिन्न गणमान्य व्यक्ति, अधिकारी और स्थानीय लोग भी उपस्थित रहेंगे।
ये भी पढ़े – CM सुक्खू ने छह अत्याधुनिक मोबाइल फोरेंसिक वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना