
Jalaun : घर के सामने साइकिल चलाने को लेकर एक नाबालिग किशोर की दबंग नृशंसता सामने आई। थाने में शिकायत करने पर दलित परिवार को भगा दिया गया। पीड़ित ने एएसपी से न्याय की गुहार लगाई।
मंगलवार को एट कस्बी निवासी महिला सुमन अहिरवार ने एएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि सोमवार दोपहर उनके बेटे पुष्पेंद्र अहिरवार अपने घर के सामने साइकिल चला रहे थे। इसी दौरान कस्बा निवासी एक दबंग युवक मोटरसाइकिल से गुजरते समय उनसे टकरा गया।
इस घटना से नाराज युवक ने पुष्पेंद्र की बेल्ट से मारपीट कर दी। आवाज सुनकर जब बाहर निकले तो मारपीट का विरोध किया, तो दबंग युवक ने जाति सूचक गालियां देते हुए वहां से भाग गया।
महिला ने बताया कि जब इसकी शिकायत थाना प्रभारी से की गई तो उन्हें दुत्कार कर भगा दिया गया। सुमन अहिरवार ने एएसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।
ये भी पढ़ें: Jhansi : ऑपरेशन कन्विक्शन की उल्लेखनीय सफलता 27 माह में 1401 अभियुक्तों को सजा
Sultanpur : जिहादी साजिश रचते पकड़ा गया अकमल, एटीएस ने किया गिरफ्तार