Jalaun : दशहरा से पहले DM-SP ने धनु तालाब मेला ग्राउंड का किया निरीक्षण

Jalaun : दशहरा पर्व को लेकर जिला अधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने धनु तालाब मैदान मेला ग्राउंड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीओ परमेश्वर प्रसाद और कोतवाल अजीत कुमार सिंह को दिशा-निर्देश दिए।

डीएम और एसपी ने मेला ग्राउंड का चारों ओर घूमकर निरीक्षण किया और वहां की सभी व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी लोग त्योहार मिल-जुल कर मनाएं। दशहरा पर्व पर मेला ग्राउंड में काफी भीड़ होती है, जिसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि मेले में पुलिस फोर्स तैनात किया जाए और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ग्राउंड के चारों ओर वेरिकेटिंग कराई जाए। वहीं, नगर पालिका द्वारा मेला ग्राउंड की युद्धस्तरीय साफ-सफाई कराई गई।

मेला ग्राउंड की साफ-सफाई व्यवस्था नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता और ईओ मोनिका उमराव के नेतृत्व में कराई गई, जिसमें नगर पालिका के दर्जनों सफाई कर्मी लगे रहे। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स भी मौजूद रही।

ये भी पढ़ें: jhansi : ऑपरेशन कन्विक्शन की उल्लेखनीय सफलता 27 माह में 1401 अभियुक्तों को सजा

Sultanpur : जिहादी साजिश रचते पकड़ा गया अकमल, एटीएस ने किया गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें