
Pakistan Blast : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर तनावपूर्ण हालात बन गए हैं। राजधानी क्वेटा में सोमवार को हुए धमाके से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। इस धमाके के बाद शहर में आपातकालीन स्थिति लागू कर दी गई है। हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है और 32 लोग घायल हैं।
धमाके की जानकारी और रेस्क्यू ऑपरेशन
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, धमाका जरघून रोड के पास हुआ, जहां आग की लपटें और धुआं पूरी तरह छाया हुआ था। धमाके के बाद फायरिंग भी शुरू हो गई, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई। तुरंत ही रेस्क्यू टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य प्रारंभ कर दिया है।
आत्मघाती हमला या आतंकी साजिश
डॉन न्यूज के अनुसार, यह धमाका एक आत्मघाती हमला था, जिसमें सुसाइड बॉम्बर भी मारा गया। सीसीटीवी फुटेज में धमाके का भयानक दृश्य स्पष्ट नजर आ रहा है।
अस्पतालों में आपात स्थिति
बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मोहम्मद काकर के अनुसार, घायलों को क्वेटा के सिविल अस्पताल, बलूचिस्तान मेडिकल कॉलेज अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इन अस्पतालों में इमरजेंसी लगा दी गई है।
पूर्व में भी हुआ था ब्लास्ट
यह पहली बार नहीं है जब क्वेटा में धमाका हुआ हो। एक महीने पहले, 2 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री अख्तर मेंगल के काफिले पर भी हमला हुआ था। उस दौरान, उनकी कार शाहवानी स्टेडियम की पार्किंग में खड़ी थी, तभी जोरदार धमाका हुआ। इस हमले में मुख्यमंत्री मेंगल सुरक्षित रहे, लेकिन उनके पार्टी के कई सदस्य जख्मी हो गए थे।