उर्वशी रौतेला ED के हत्थे चढ़ीं 1xBet सट्टेबाजी कांड में तीसरी पेशी

New Delhi : बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल उर्वशी रौतेला मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दिल्ली दफ्तर में पेश हुईं। उन्हें भारत में अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप ‘1xBet’ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए बुलाया गया। यह उनकी तीसरी पेशी थी, क्योंकि ईडी ने उन्हें पहले भी मार्च और सितंबर में समन भेजा था, लेकिन वह दोनों बार उपस्थित नहीं हुई थीं।

ईडी के सूत्रों के अनुसार, ‘1xBet’ ऐप अवैध तरीके से भारत में ऑपरेट हो रहा था और इस प्लेटफॉर्म के प्रचार में कई हाई-प्रोफाइल सेलिब्रिटी और क्रिकेटर शामिल रहे हैं। उर्वशी रौतेला भी इस ऐप की भारत में ब्रांड एम्बैसेडर रही हैं और उन्होंने इसे प्रमोट किया था। सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उनके प्रमोशनल वीडियो ईडी की जांच का अहम हिस्सा हैं।

ईडी की जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन अवैध विज्ञापनों के जरिए मिलने वाली फीस का मनी लॉन्ड्रिंग में इस्तेमाल किया गया या नहीं। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में पहले ही कई बड़े नामों से पूछताछ की जा चुकी है, जिनमें क्रिकेटर युवराज सिंह, सुरेश रैना, शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, साथ ही बॉलीवुड स्टार्स सोनू सूद, मिमी चक्रवर्ती, प्रकाश राज, विजय देवराकोंडा, राणा दग्गुबाती शामिल हैं।

ईडी सूत्रों के अनुसार, मिमी चक्रवर्ती को पहले 15 सितंबर को हेडक्वार्टर में पूछताछ के लिए तलब किया गया था। वहीं, उर्वशी रौतेला को 16 सितंबर को पेश होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह अनुपस्थित रहीं। अब तीसरे समन के बाद उन्होंने जांच में सहयोग किया।

सरकार ने ऑनलाइन सट्टेबाजी और गेमिंग प्लेटफॉर्म के खिलाफ कड़े कानून बनाए हैं। 2022 से जून 2025 तक ऐसे 1,524 प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने के आदेश जारी किए जा चुके हैं। इसके बावजूद कई ऐप्स अवैध रूप से भारत में ऑपरेट कर रहे हैं, जिनके खिलाफ ईडी और अन्य एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही हैं।

उर्वशी रौतेला की पेशी से यह मामला एक बार फिर मीडिया और जनता के ध्यान में आया है। ईडी अब इस मामले की गहन जांच कर यह स्पष्ट करने की कोशिश कर रही है कि इन अवैध प्लेटफॉर्म्स और सेलिब्रिटी प्रमोशन के जरिए कानून का उल्लंघन और मनी लॉन्ड्रिंग हुई है या नहीं।

ये भी पढ़ें: Jhansi : ऑपरेशन कन्विक्शन की उल्लेखनीय सफलता 27 माह में 1401 अभियुक्तों को सजा

Sultanpur : जिहादी साजिश रचते पकड़ा गया अकमल, एटीएस ने किया गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें