
Lakhimpur Kheri : मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत मंगलवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, रकेहटी की कक्षा 9 की छात्रा कशिश गौतम निघासन की क्षेत्राधिकारी की कुर्सी पर एक दिन के लिए आसीन हुईं। छात्रा को यह जिम्मेदारी मिलते ही पुलिस महकमे से लेकर आम लोगों तक उत्साह का माहौल नजर आया।
सुबह सीओ शिवम कुमार और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेशचंद ने छात्रा का स्वागत किया। इसके बाद सीओ कार्यालय संचालन की कार्यप्रणाली से उन्हें अवगत कराया गया। कशिश ने न केवल फरियादियों की समस्याएं सुनीं, बल्कि अधिकारियों से उनके निस्तारण की प्रक्रिया भी समझी।
यही नहीं, एक दिन की सीओ बनी कशिश ने कार्यालय का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने कम्प्यूटर कक्ष, आईजीआरएस सेल, साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कार्यालय निरीक्षण के समय सीओ स्टाफ और पुलिसकर्मी भी उत्साह से भरे नजर आए।
सीओ शिवम कुमार ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य बेटियों को सशक्त बनाना है। इसी क्रम में मेधावी छात्राओं को जिम्मेदार पदों पर एक दिन के लिए बैठाकर उन्हें अनुभव दिया जा रहा है, ताकि नई पीढ़ी शासन-प्रशासन के उच्च पदों पर जाने की प्रेरणा ले सके। उन्होंने कहा कि नारी सम्मान से ही देश का गौरव बढ़ सकता है। बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं हैं। जरूरत है उन्हें समान अवसर और शिक्षा देने की।
एक दिन की सीओ बनी कशिश गौतम ने कहा कि यह अनुभव उनके लिए अविस्मरणीय है। उन्होंने बताया कि पुलिस का कामकाज नजदीक से देखकर उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। ऐसे प्रयास छात्राओं के आत्मबल को बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें नई दिशा भी देते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि भविष्य में वे बड़ी होकर पुलिस ही बनेंगी।
इस मौके पर सीओ स्टाफ, इंस्पेक्टर महेशचंद, दिवान दिनेश सिंह समेत तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: Jhansi : ऑपरेशन कन्विक्शन की उल्लेखनीय सफलता 27 माह में 1401 अभियुक्तों को सजा
Sultanpur : जिहादी साजिश रचते पकड़ा गया अकमल, एटीएस ने किया गिरफ्तार