आधार कार्ड में नाम-पते का सुधार करना पड़ेगा महंगा, जानें नई फीस डिटेल

नई दिल्ली । अब आधार कार्ड में सुधार करने की फीस बढ़ जाएगी। 1 अक्टूबर 2025 से सामान्य सुधार के लिए 75 रुपये और बायोमैट्रिक अपडेट जैसे फिंगरप्रिंट, आइरिस या फोटो बदलने पर 125 रुपये शुल्क देना होगा। बच्चों (7 से 17 वर्ष) के बायोमैट्रिक अपडेट के लिए भी अब 125 रुपये देना होगा। हालांकि, नया आधार बनवाने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। ग्रामीण और छोटे शहरों में रहने वाले लोगों के लिए यह अतिरिक्त खर्च बन सकता है। जो लोग बीत दस वर्षों में आधार अपडेट नहीं कराए हैं, उन्हें अब दस्तावेज जमा करके नया शुल्क देना होगा।

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) के सीईओ भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि 1 अक्टूबर 2025 से 10 साल पुराने आधार कार्ड का अपडेट कराना अनिवार्य होगा। अपडेट के लिए यूआईडीएआई वेबसाइट या एम आधार एप का इस्तेमाल हो सकता है। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करके बायोमैट्रिक अपडेट किया जा सकता है। सुधार के लिए पहचान के लिए पैन कार्ड, पते के लिए वोटर आईडी कार्ड और जन्म/ रिश्ते की जानकारी के लिए बर्थ सर्टिफिकेट लेकर नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होगा। बायोमैट्रिक अपडेट के लिए 50 रुपये और डेमोग्राफिक सुधार के लिए 30 रुपये शुल्क देना होगा। 5 से 7 साल के बच्चों और 15 से 17 साल के किशोरों को अब कोई फीस नहीं देनी होगी। पहले यह 50 रुपये थी। हालांकि, अपडेट अनिवार्य है। अगर इसे समय पर नहीं किया गया, तो आधार कार्ड अवैध हो सकता है।

पति या पिता का नाम हटाया गया
15 अगस्त 2025 से नए आधार कार्ड पर 18 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए पिता या पति का नाम कार्ड पर नहीं दिखेगा। यह जानकारी केवल यूआईडीएआई के रिकॉर्ड में रहेगी। इससे बार-बार नाम बदलने की जरूरत नहीं होगी और प्राइवेसी सुरक्षित रहेगी। अब आधार कार्ड पर जन्मतिथि केवल वर्ष के रूप में दिखाई देगा, जबकि पूरा विवरण यूआईडीएआई के रिकॉर्ड में रहेगा। इसके अलावा, कार्ड से ‘केयर ऑफ’ कॉलम हटा दिया गया है। अब कार्ड पर केवल नाम, उम्र और पता दिखाई देगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें