Prayagarj : दुर्गा पूजा पंडाल में करंट की चपेट में आने से बच्ची की मौत

Prayagarj : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की रात दुर्गा पूजा पंडाल में करंट की चपेट में आने से एक बच्ची की जान चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अपर पुलिस उपायुक्त नगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के कटघर में दुर्गा पूजा पंडाल में सोमवार की देर शाम धर्मा निषाद की 11 वर्षीय बेटी लाडो उर्फ शिवानी अपने परिवार के साथ पंडाल में गई। जहां अचानक दुर्गा पूजा पंडाल के खंभे में करंट आ गया और शिवानी करंट की चपेट में आ गई। हादसे के समय मौजूद लोगों ने उसकी जान बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़े : Badaun : बदायूं मेडिकल कॉलेज में बवाल! जूनियर डॉक्टरों ने नर्सिंग छात्रों को पीटा; 6 गिरफ्तार व 12 निलंबित

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें