
बिलसंडा, पीलीभीत। ग्राम पंचायतों के वार्षिक प्रतिवेदन व अभिलेख ना प्रस्तुत करने के मामले में डीएम के निर्देश पर एडीओ पंचायत ने तीन ग्राम पंचायतों के तत्कालीन ग्राम प्रधान व सचिव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
बिलसंडा ब्लॉक की एडीओ पंचायत कृष्णा देवी ने बिलसंडा पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 के परिपालन अभिलेख समेत तत्कालीन प्रधान सचिव को प्रस्तुत होने के निर्देश दिए गए थे। परन्तु संबंधित सचिवों द्वरा ग्राम पंचायत के अभिलेख परिपालन प्रस्तुत नहीं किए गए,जिसके कारण डीएम के निर्देश के बाद एडीओ पंचायत कृष्णा देवी ने पुलिस को तत्कालीन तीन प्रधान और सचिवों के विरोध कार्रवाई करने के लिए तहरीर दी।
बिलसंडा पुलिस ने एडीओ पंचायत की तहरीर पर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत पस्तौर कुईया, बढेपुरा मरौरी व ईटगाँव के तत्कालीन ग्राम प्रधान और सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।
एसओ सिद्धांत शर्मा ने बताया है कि एडीओ पंचायत की तहरीर पर तीन ग्राम पंचायतों के तत्कालीन प्रधान सचिव के विरोध मुकदमा किया गया है।
यह भी पढ़े : Badaun : बदायूं मेडिकल कॉलेज में बवाल! जूनियर डॉक्टरों ने नर्सिंग छात्रों को पीटा; 6 गिरफ्तार व 12 निलंबित