निलंबन के बाद भी नहीं सुधरे पुलिसकर्मी : बड़ी घटना के बाद भी पटाखे की खेप पकड़कर पुलिस ने छोड़ा !

Oplus_16777216

 – थाने का कारखास घंटों करता रहा सेटिंग, दो घंटे बाद छूट गया माल से भरा वाहन!

भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । रेवाड़ी खुर्द गांव में पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में नूर मोहम्मद और उसकी बेटी तायबा की मौत के बाद भी पुलिसकर्मियों का रवैया नहीं बदला। एसपी की सख्त कार्रवाई के बावजूद वर्दीधारी अब भी बेखौफ हैं। एसपी ने लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष उ0नि0 शैलेश सिंह, हल्का इंचार्ज सौरभ शर्मा

मुख्य आरक्षी देवनारायण सरोज, आरक्षी बांके बिहारी को निलंबित कर एएसपी महेंद्र पाल सिंह को जांच सौंपी है।

  बता दें कि रेवाड़ी खुर्द गांव में फैक्ट्री विस्फोट के बाद सोमवार को ही एक पिकअप बिना बिल और जीएसटी के अवैध पटाखों से भरा पकड़ा गया। पुलिसकर्मी गाड़ी व माल को थाने ले गए, लेकिन चर्चा है कि महज दो घंटे बाद ‘सुविधाशुल्क’ लेकर पिकअप सहित पूरा माल छोड़ दिया और मामला फंसते ही बिल बनवाकर बचने की कोशिश शुरू हो गई ! सवाल यह उठता है कि अगर वाहन चालक के पास बिल था तो माल पकड़ा क्यों और अगर पकड़ा तो दो घंटे थाने में क्या चलता रहा ! वहीं इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद पटाखे की खेप पकड़ने की जानकारी उच्चाधिकारियों को क्यों नहीं दी गई !

ग्रामीणों में चर्चा है कि विस्फोट में मृत आतिशबाज नूर मोहम्मद पटाखे बनाकर एक व्यापारी को सप्लाई करता था, जिसका गोदाम रेवाड़ी में ही है। हादसे के बाद आनन-फानन गोदाम से माल हटाया गया, लेकिन पुलिस ने इसमें भी खेल कर दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कार्रवाई के नाम पर सिर्फ दिखावा हो रहा है, जबकि असली कारोबारियों पर हाथ डालने की हिम्मत पुलिस नहीं कर रही या फिर स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से खेल चल रहा था !

गांव में यह भी चर्चा है कि उक्त गोदाम में अभी भी भारी मात्रा में पटाखे डंप हैं हालांकि मामला सोशल मीडिया में वायरल होते ही उच्चाधिकारियों ने संबंधित गोदाम पर छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गोदाम में पुलिस ने अपना ताला डाल दिया है। वहीं इस बड़ी घटना में सवाल उठ रहा है कि आखिर जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर FIR कब दर्ज होगी ? लोग कह रहे हैं कि महज निलंबन का डर इन पर असरदार नहीं है। अब देखना होगा कि एसपी आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हैं या फिर पटाखे की खेप का मामला दबा दिया जाएगा !

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें