
-सनातनी धर्मगुरूओं की हत्या के लिए मुजाहिदीन आर्मी की कर रहे थे तैयारी
लखनऊ। चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार को हिंसा के जरिये गिराने की साजिश प्रदेश के ही कुछ कट्टरपंथी कर रहे थे। इसके साथ ही सनातनी यानी हिंदू धर्मगुरूओं की हत्या के जरिये उन्माद फैलाकर प्रदेश को दंगो की आड़ में झोंकने की तैयारी करने वालों अकमल,सफील,मो.तौसीफ,कासिम को गिरफ्तार करके साजिश का भंडाफोड एटीएस ने किया है। ऐसे नफरती लोग प्रदेश में मुजाहिदीन आर्मी बनाने की तैयारी में लगे हुए थे।
उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता एटीएस को सूचना मिली कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में रहने वाले कुछ लोग पाकिस्तानी कट्टरपंथी संगठनों से प्रभावित होकर देश में हिंसात्मक जिहाद के माध्यम से चुनी गयी लोकतांत्रिक सरकार को गिराकर हथियारों के बल पर शरिया कानून लागू करने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए मीटिंग व सोशल मीडिया ग्रुप में आडियो व वीडियो के जरिये लोगों को उकसाने के साथ ही चंदा भी लिया जा रहा था। इन गु्रप्स में गैर मुस्लिम धर्म गुरूओं की टार्गेट किलिंग की भी योजना बनाई जा रही थी। एटीएस ने सुल्तानपुर निवासी अकमल रजा पुत्र मो.शराफत अली, रार्बट्सगंज,सोनभद्र निवासी सफील सलमानी उर्फ अली रजवी पुत्र मीर मोहम्मद,सुजातगंज,नई बस्ती,घाटमपुर,कानपुर निवासी मो.तौसीफ पुत्र इसरार अहमद और सराय खदीम,रामपुर निवासी कासिम अली पुत्र बब्बू शाह को एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों ने एटीएस को पूंछतांछ में बताया कि ये लोग मुसलमानों पर जुल्म और ज्यादतियों के लिए काफिरों के खिलाफ जंग-ए-जिहाद करने और शरिया कानून लागू करने,मुजाहिदीन आर्मी बनाने की तैयारी कर रहे थे। समान मानसिकता वाले लोगों को रेडिक्लाइस्ड करके जोड़ने और अपनी कट्टर मानसिकता के चलते कई लोगों को चिन्हित करके उनके खात्मे की योजना बना रहे थे। इस कार्य के लिए ये लोग धार्मिक हिंसात्मक जिहादी साहित्यों का संकलन,लेखन और प्रसारित कर रहे थे। इस काम के लिए ये लोग अपना हिंसात्मक ग्रुप बना रहे थे जिसके लिए ये लोग पुरजोर प्रयासरत थे।
एटीएस के अनुसार गिरफ्तार किये गये इन अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमांड पर लेने का अनुरोध किया जायेगा जिससे इनके मददगारों और अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा स के। पकड़े गये लोगों के पास से 5मोबाइल फोन,आधार कार्ड,पैन कार्ड,एटीएम,फोन पे स्कैनर समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं।