
Hardoi : बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामपुर मझियारा निवासी लालू, पुत्र विजयपाल ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि गांव निवासी हरि, पुत्र करन, और उसका बेटा उस पर जानलेवा हमला करने आए।
पीड़ित के अनुसार, उसके खेत में विपक्षियों की मक्का की फसल के ठेठिया पड़े थे। जब उसने उन्हें हटाने के लिए कहा तो वे आगबबूला हो गए और गाली-गलौज करते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू का वार उसकी हथेली पर लगा, जिससे वह घायल हो गया। पीड़ित ने यह भी बताया कि इससे पूर्व भी विपक्षियों द्वारा जमीनी विवाद के चलते उसकी पिटाई की जा चुकी है। फिलहाल, पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें: सरकार ने एससी मुर्मू को आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया
Kasganj : दीवार में नकब लगाकर चोर ले उड़े लाखों के जेवरात, पुलिस जांच में जुटी