Basti : मिशन शक्ति पंचम चरण में छात्राओं को सुरक्षा और शिक्षा का संदेश

Basti : प्राथमिक विद्यालय चमरहिया में मिशन शक्ति पंचम चरण के तहत कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ज्योति गुप्ता, प्रसिद्ध व्यवसायी एवं समाजसेवी अमित गुप्ता और उपनिरीक्षक देवी प्रसाद गुप्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद श्रद्धापूर्वक कन्याओं के पैर धोकर उनका पूजन किया गया और उन्हें चुनरी, रुमाल और टिफिन भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर ज्योति गुप्ता ने कहा कि कन्याओं का पूजन हमारे लिए सौभाग्य की बात है। अमित गुप्ता ने मिशन शक्ति अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम ने छात्राओं और महिलाओं में सुरक्षा व सम्मान की भावना को मजबूत किया है।

मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी भारती शुक्ला ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान देना नहीं, बल्कि सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण भी है। नारी भारतीय समाज का केंद्र बिंदु है और दुर्गा के नौ रूप नारी के विभिन्न स्वरूपों का दर्शन कराते हैं। उन्होंने छात्राओं को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने और अच्छी शिक्षा प्राप्त करने की प्रेरणा दी।

उपनिरीक्षक देवी प्रसाद गुप्ता ने बताया कि हर्रैया थाना क्षेत्र में महिलाओं की समस्याओं का समाधान संवेदनशीलता के साथ किया जाता है।

कार्यक्रम में सहायक अध्यापक सुरभि पटेल, सविता वर्मा, रसोइया कौशिल्या व उर्मिला, महिला पुलिस कर्मी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें