रुद्रप्रयाग : केदारनाथ हेलीकाॅप्टर की टिकट के लिए ठगी करने वाले चार गिरफ्तार

रुद्रप्रयाग : गुजरात के सूरत से केदारनाथ यात्रा पर आए यात्रियाें से हेलीकाॅप्टर की टिकट के लिए लिए साेशल मीडिया के माध्यम से ठगाें ने 1.91 लाख रुपये की ठगी की गई। पीडि़त पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिहार और ओडिशा से चार लाेगाें काे गिरफ्तार किया है। आराेपिताें काे काेर्ट में पेश कर पुरसाड़ी जेल भेज दिया है।

इस यात्राकाल में हेलीकाॅप्टर की टिकट ठगी का यह तीसरा मामला है। बीते 2 मई से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा के पहले सप्ताह गुजरात के सूरत से सूर्यप्रकाश मिश्रा सहित 32 लाेगाें ने साेशल मीडिशा के फेसबुक प्लेटफार्म पर पवन हंस हेली कंपनी की साइट पर क्लिक कर व्हाट्सएप नंबर पर चेटिंग कर हेलीकाॅप्टर की टिकट की बात की थी। इस, पर साेशल मीडिशा के जरिए इन लाेगाें से अलग-अलग बैंक खाता नंबर में टिकट के लिए धनराशि जमा करने काे कहा गया।तब, उन्हाेंने दिए गए बैंक खाता नंबर पर 1,91,812 रुपये जमा कर दिए। तय, तिथि पर जब, सूरत से यह 32 लाेग केदारनाथ यात्रा के लिए पवनहंस हेली कंपनी के फाटा ऑफिस पहुंचे ताे उन्हें बताया गया कि उनकी काेई टिकट बुक नहीं हुई है।

इस पर, सूर्यप्रकाश मिश्रा ने व्हाट्सएप चेटिंग वाले नंबर पर कई काॅल भी किए पर, काॅल रिसीव ही नहीं हुई। उन्हाेंने व्हाट्सएप के जरिए संबधित से टिकट दिलाने या रुपये वापस करने का आग्रह भी किया, पर काेई जबाव नहीं मिला। इस, पर उन्हाेंने गुप्तकाशी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए उन सभी बैंक खाताें की पड़ताल शुरू की, जिसमें ठगाें ने रुपये जमा कराए थे। साथ ही व्हाट्सएप और लिंक नंबराें की पड़ताल की गई।

एसपी अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने बताया कि जांच में 18 बैंक खाते, कुछ मोबाइल नंबर मिले, जिनके आधार पर जमा की गई धनराशि और बैंक खाताें के बारे में पूरी जानकारी मिली और ठगी के मास्टरमाइंड आराेपी आकर्षण गुप्ता, अनंत कुमार, सौभाग्य शेखर महंताे काे ओडिशा और बिहार से गिरफ्तार किया गया। साेमवार काे जिला न्यायालय में पेश कर आराेपियाें काे जेल भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें