Kannauj : शौचालय साफ न करने पर छात्र की पिटाई, टीचर पर केस

Gursahaiganj, Kannauj : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सौसरापुर में स्थित एक निजी विद्यालय में छात्र ने शौचालय साफ करने से मना किया, जिससे नाराज अध्यापक ने लाठी से उसकी इतनी पिटाई की कि पैर में फैक्चर हो गया। मामले में पुलिस ने अध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाली क्षेत्र की चौकी नौरंगपुर के अंतर्गत आने वाले गांव सौसरापुर निवासी नसीम का पुत्र निहाल गांव के ही प्राइवेट रहमानिया स्कूल में पढ़ता है। नसीम ने बताया कि विद्यालय में गांव का ही अकरम नामक टीचर है। अकरम ने निहाल से विद्यालय में बने शौचालय को साफ करने को कहा। जब निहाल ने मना किया, तो अकरम ने उसकी विद्यालय में ही लाठी से जमकर पिटाई की, जिससे उसका पैर फ्रैक्चर हो गया।

कई प्रयासों के बावजूद किसी ने समय पर मदद नहीं की, तो निहाल के पिता कोतवाली पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें: सरकार ने एससी मुर्मू को आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया

Kasganj : दीवार में नकब लगाकर चोर ले उड़े लाखों के जेवरात, पुलिस जांच में जुटी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें