Jalaun : ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का सख्त निरीक्षण

Jalaun : भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस की चौतरफा सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सुदृढ़ पाई गई। सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह सक्रिय मिले और सभी सुरक्षा उपाय मानक के अनुरूप व्यवस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी गतिविधियों की सतत निगरानी सुनिश्चित है और आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन हो रहा है।

इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट नेहा ब्याडवाल, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: सरकार ने एससी मुर्मू को आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया

Kasganj : दीवार में नकब लगाकर चोर ले उड़े लाखों के जेवरात, पुलिस जांच में जुटी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें