Shahjahanpur : आयरन गोली अभियान में 20 प्रतिभागियों को डीएम देंगे पुरस्कार

  • लॉटरी के माध्यम से रैंडम नामों की घोषणा, 30 सितंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में वितरण

Shahjahanpur : जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने 24 सितंबर को जनपद में महिलाओं एवं बच्चियों को आयरन की गोली खिलाने का विशेष अभियान चलाया था। इस अभियान में जनपद की 5 लाख महिलाओं एवं बच्चियों ने आयरन की गोली का सेवन नींबू पानी के साथ किया। अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने की घोषणा की थी, जिसके अंतर्गत 20 चयनित प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाने का प्रावधान रखा गया। अभियान में 3,56,462 महिलाओं एवं बच्चियों ने भाग लिया और ऑनलाइन वेबसाइट से प्रमाणपत्र डाउनलोड किया।

सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में जिलाधिकारी ने अपने आधिकारिक फेसबुक एवं यूट्यूब अकाउंट पर लाइव आकर पारदर्शी तरीके से लॉटरी निकाली। इस लॉटरी प्रणाली के माध्यम से 20 प्रतिभागियों के नामों का रैंडम चयन किया गया और उनके पुरस्कारों की घोषणा की गई। विजेताओं को फ्रिज, वाशिंग मशीन, टीवी, रूम हीटर, मिक्सर, सिलाई मशीन, इंडक्शन चूल्हा, सीलिंग फैन, ब्लूटूथ स्पीकर, इलेक्ट्रिक केतली तथा 10 प्रतिभागियों को स्त्री (प्रेस) पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि चयनित प्रतिभागियों को 30 सितंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में आमंत्रित किया जाएगा, जहाँ उन्हें उनके घोषित इनाम प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे अभियान न केवल महिलाओं एवं बच्चियों के स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने में मददगार हैं, बल्कि उनमें जागरूकता और उत्साह भी पैदा करते हैं।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह भी मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें: सरकार ने एससी मुर्मू को आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया

Kasganj : दीवार में नकब लगाकर चोर ले उड़े लाखों के जेवरात, पुलिस जांच में जुटी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें