Maharajganj : खराब सड़क से परेशान बहेरवा के ग्रामीण, DM से किया तत्काल मरम्मत की मांग

Chowk Bazaar, Maharajganj : सदर विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बागापार टोला बहेरवा के सैकड़ों ग्रामीण सोमवार को एकजुट होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और बहेरवा टोले से उत्तर दिशा की ओर जाने वाली कच्ची-पक्की सड़क की बदहाली पर गंभीर चिंता जताई। ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर सड़क के अविलंब निर्माण या मरम्मत की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क न केवल गांव को तहसील और मुख्य बाजार से जोड़ती है, बल्कि आस-पास के प्राथमिक विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र और खेतों तक पहुंचने का भी प्रमुख मार्ग है। बावजूद इसके, वर्षों से इस पर कोई कार्य नहीं हुआ है। बारिश के मौसम में यह रास्ता कीचड़ और गड्ढों से भर जाता है, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो जाता है।

गांव की परसिया देवी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने के लिए चार लोग उन्हें खटिया पर उठाकर ले जाते हैं, क्योंकि सड़क न होने के कारण वाहन गांव तक नहीं पहुंच पाते। विद्यालय के छात्र विकास कुमार ने कहा कि बरसात में बच्चों को जूते-चप्पल हाथ में लेकर कीचड़ से गुजरना पड़ता है, जिससे कई बार हादसे भी हो चुके हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत और ब्लॉक स्तर पर इस समस्या को कई बार उठाया गया, लेकिन हर बार केवल आश्वासन मिला। उन्होंने साफ कहा कि इस बार जब तक सड़क नहीं बनती, तब तक वे चुप नहीं बैठेंगे।

ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने जब जिलाधिकारी से मुलाकात की, तो उन्होंने धैर्यपूर्वक पूरी बात सुनी और तत्काल संबंधित विभाग को सड़क की स्थिति का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि यदि यह मार्ग जनहित से जुड़ा है, तो मरम्मत या निर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी।

गांव के उमेश चन्द मिश्र, काशी प्रसाद, दृगपाल चौधरी, रामचन्दर, अमरजीत, मोहम्मद कैश, नियाज अहमद, नासिर अली, विपिन चौधरी, हसमत अली, वाजिद अली सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि बहेरवा की यह सड़क केवल एक रास्ता नहीं, बल्कि गांव की जीवनरेखा है। यदि प्रशासन समय रहते कदम उठाता है, तो यह सैकड़ों ग्रामीणों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है।

ये भी पढ़ें: सरकार ने एससी मुर्मू को आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया

Kasganj : दीवार में नकब लगाकर चोर ले उड़े लाखों के जेवरात, पुलिस जांच में जुटी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें