Shahjahanpur : DM की अध्यक्षता में सीतापुर आंख अस्पताल की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

Shahjahanpur : जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट आई रिलीफ सोसाइटी, शाहजहाँपुर द्वारा संचालित सीतापुर आंख अस्पताल की कार्यकारिणी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई।

इसके उपरांत दिनांक 9 सितंबर को स्वीकृत उपकरणों विजन ड्रम ऑटोमैटिक, ऑटोरेफ केराटोमीटर, इंडायरेक्ट ऑप्थाल्मोस्कोप, ऑटोक्लेव डबल ड्रम, फंडस कैमरा तथा फेको मशीन कटर एवं प्रोब की खरीद पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में अस्पताल में ऑपरेशन हेतु नवीनतम फेको मशीन क्रय करने, अस्पताल भवन की पुताई व मरम्मत कराने, कार्यालय कार्यों के लिए कंप्यूटर उपलब्ध कराने तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी को वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु देय ₹36,800 की ऑपरेशन इंसेंटिव राशि भुगतान करने पर विचार किया गया।

इसके अतिरिक्त, अस्पताल कर्मचारियों को प्रतिवर्ष की भांति दीपावली पर बोनस देने तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी के आवास की मरम्मत कराने के प्रस्ताव भी रखे गए।

बैठक में सभी विषयों पर गंभीरतापूर्वक चर्चा हुई तथा अस्पताल की सेवाओं को अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने की दिशा में आवश्यक निर्णय लिए गए। जिलाधिकारी ने आवश्यक उपकरण क्रय करने सहित अन्य व्यवस्थाओं हेतु सहमति प्रदान करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें: सरकार ने एससी मुर्मू को आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया

Kasganj : दीवार में नकब लगाकर चोर ले उड़े लाखों के जेवरात, पुलिस जांच में जुटी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें