लहरपुर SDM के खिलाफ अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, सीतापुर मुख्यालय तक पहुंचा

Sitapur : लहरपुर तहसील में एसडीएम लहरपुर और स्थानीय अधिवक्ताओं के बीच चल रहा गतिरोध अब जिला मुख्यालय तक पहुंच गया है। एसडीएम के खिलाफ शुरू हुई अधिवक्ताओं की ‘जंग’ की चिंगारी तेज होती जा रही है। एसडीएम और अधिवक्ताओं के बीच सुलह न हो पाने के कारण लहरपुर में हड़ताल जारी है।

इसी क्रम में आज सीतापुर जिला मुख्यालय पर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी की और अपनी नाराजगी जाहिर की। प्रदर्शन के बाद उन्होंने प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा।

इस ज्ञापन के माध्यम से अधिवक्ताओं ने एसडीएम लहरपुर को तत्काल हटाए जाने की मांग और तेज कर दी है। अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक एसडीएम को नहीं हटाया जाता, उनका यह विरोध जारी रहेगा। इस मुद्दे पर प्रशासन पर कार्रवाई करने का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है।

ये भी पढ़ें: सरकार ने एससी मुर्मू को आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया

Kasganj : दीवार में नकब लगाकर चोर ले उड़े लाखों के जेवरात, पुलिस जांच में जुटी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें