Jalaun : निर्वाचन अधिकारी का प्रशिक्षण कार्यक्रम, घर-घर सत्यापन कर मतदाता सूची को शुद्ध बनाने के दिए निर्देश

Jalaun : जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने सोमवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, बीएलओ तथा सुपरवाइजरों को एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया।

प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धीकरण लोकतंत्र की नींव है। यदि सूची सटीक और त्रुटिरहित होगी तो चुनाव पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि सुपरवाइजर और बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करें। प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम सूची में अवश्य जुड़े तथा अपात्र नाम समय पर हटाए जाएं।

उन्होंने यह भी कहा कि मतदाता सूची से जुड़ी शिकायतों और दावों-आपत्तियों का निस्तारण समयबद्ध एवं निष्पक्ष ढंग से किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी स्पष्ट किया कि मतदाता नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6, नाम हटाने के लिए फॉर्म-7 तथा संशोधन/स्थानांतरण के लिए फॉर्म-8 का उपयोग सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जनता को इन प्रपत्रों तथा निर्वाचन आयोग की ऑनलाइन सुविधाओं के बारे में जागरूक किया जाए, ताकि लोग आसानी से आवेदन कर सकें।

प्रशिक्षण में अधिकारियों को प्रपत्रों के सही उपयोग, फील्ड सत्यापन, पर्यवेक्षण की व्यवस्था और रिकॉर्ड संधारण के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को जिम्मेदारी और टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हर पात्र मतदाता का नाम सूची में होना आवश्यक है और इस दिशा में सभी का योगदान अहम है।

इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा ब्याडवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: सरकार ने एससी मुर्मू को आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया

Kasganj : दीवार में नकब लगाकर चोर ले उड़े लाखों के जेवरात, पुलिस जांच में जुटी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें