Kannauj : गुगरापुर में फैला डेंगू, डॉक्टरों की टीम ने लगाया स्वास्थ्य कैंप

भास्कर ब्यूरो

  • घर और आसपास पानी न जमने दें :- डॉ. लवलेश सचान

Gugrapur, Kannauj : सदर तहसील के ग्राम पंचायत गुगरापुर में डेंगू बुखार ने पैर पसार लिए हैं। गांव के करीब सौ से अधिक लोग बुखार से पीड़ित बताए जा रहे हैं। जानकारी मिलते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वदेश गुप्ता के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। डॉ. लवलेश सचान ने कैंप लगाकर लगभग 100 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और दवाएं वितरित कीं। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि डेंगू से बचाव के लिए आसपास सफाई रखें, मच्छरदानी का उपयोग करें और बुखार होने पर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं।

इस दौरान लैब टेक्नीशियन विजय, एएनएम रेशम कमल सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही। वहीं, मुनेन्द्र सिंह, संजीव शुक्ला, वैभव, गोविंद, अभिषेक, अभय, रामवीर सिंह, सर्वेंद्र सिंह, गुंजन सिंह, सत्येंद्र सिंह, हंसराम और नंदराम समेत कई ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें