Sitapur : आपसी रंजिश में की थी रूपपाल की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

  • थाना थानगांव में 27 सितंबर को की गई थी हत्या

Sitapur : जनपद सीतापुर में आपसी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या करने के सनसनीखेज मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। थाना थानगांव पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद वेदप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में थानगांव पुलिस टीम ने अनीस पुत्र स्व. खैराती और रामप्रसाद पुत्र विशेश्वर कहार को गंगापुर रोड पर वैन सोहलिया मोड़ से गिरफ्तार किया। दरअसल, 27 सितंबर 2025 को ग्राम रण्डाकोडर में खैरनिया नाले के पास रूपपाल पुत्र कुंजड का शव मिला था। इस संबंध में थाना थानगांव पर मुकदमा अपराध संख्या 250/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में खुलासा किया कि मृतक रूपपाल से उनकी पुरानी रंजिश थी। इसी द्वेष के चलते उन्होंने रूपपाल को शराब पिलाई और फिर खैरनिया नदी के किनारे ले जाकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो चाकू और पहने हुए कपड़े बरामद किए हैं। दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। जनपद में अपराधों के विरुद्ध पुलिस की प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें