
Nighasan Kheri, Lakhimpur Kheri: मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत एबलॉन पब्लिक स्कूल निघासन की कक्षा 11 की छात्रा सोनाक्षी गुप्ता सोमवार को एक दिन के लिए कोतवाली प्रभारी की कुर्सी पर आसीन हुईं। छात्रा के कोतवाली प्रभारी बनने से पुलिस महकमे के साथ-साथ आम लोग भी उत्साहित नजर आए।
सुबह से ही ट्रेनी सीओ अभिमन्नयु त्रिपाठी और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेशचंद ने सोनाक्षी गुप्ता का स्वागत किया और थाना संचालन के तौर-तरीके समझाए। इसके बाद सोनाक्षी ने न केवल फरियादियों की समस्याएं सुनीं बल्कि उन्हें गंभीरता से समझकर अधिकारियों से समाधान के बारे में जानकारी भी ली।
सिर्फ इतना ही नहीं, एक दिन की कोतवाल बनी सोनाक्षी ने कोतवाली का निरीक्षण भी किया। साफ-सफाई की व्यवस्था, महिला हेल्पडेस्क और मालखाना जैसी अहम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। छात्रा को यह जिम्मेदारी मिलने पर कोतवाली का स्टाफ भी उत्साह से भरा नजर आया।
इस मौके पर ट्रेनी सीओ अभिमन्नयु त्रिपाठी ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है। इसी के तहत मेधावी छात्राओं को जिले में विभिन्न जिम्मेदार पदों पर एक दिन के लिए बैठाकर उन्हें अनुभव दिया जा रहा है। इसका मकसद है कि हमारी नई पीढ़ी शासन-प्रशासन के उच्च पदों पर जाने के लिए प्रेरित हो और उनका आत्मविश्वास बढ़े।
उन्होंने कहा कि नारी सम्मान से ही देश का गौरव बढ़ सकता है। समाज में लड़का और लड़की के बीच जो असमानता की भावना है, उसे खत्म करना होगा। बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं हैं। जरूरत है उन्हें समान अवसर और शिक्षा देने की, ताकि वे भी आगे बढ़कर देश और समाज का नाम रोशन कर सकें।
एक दिन की कोतवाल बनी सोनाक्षी गुप्ता ने कहा कि यह अनुभव उनके लिए अविस्मरणीय है। उन्होंने बताया कि पुलिस का कामकाज नजदीक से देखकर उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। इस तरह के प्रयास से छात्राओं का आत्मबल बढ़ता है और उन्हें नई दिशा मिलती है।
इस दौरान कोतवाली स्टाफ से इंस्पेक्टर महेशचंद, एसआई ज्योति मिश्रा समेत तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: सरकार ने एससी मुर्मू को आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया
Kasganj : दीवार में नकब लगाकर चोर ले उड़े लाखों के जेवरात, पुलिस जांच में जुटी