Ghazipur : मां की मौत से टूटा बेटा गंगा में कूदा, पुलिस मछुआरों ने बचाई जान

Ghazipur : अपनी मां के निधन से दुखी एक युवक ने सोमवार को हमीद सेतु पर अपनी कार खड़ा कर गंगा में छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मछुआरों की सहायता से डूब रहे युवक को बचा लिया। उसे उपचार के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया।

बताया जाता है कि हमीद सेतु पर एक युवक अपनी कार रोककर नीचे उतरा। कुछ देर खड़ा रहने के बाद उसने गंगा में छलांग लगा दी। यह देख राहगीरों में अफरातफरी मच गई। लोगों ने इसकी सूचना रजागंज पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज राजेश कुमार सिंह सेतु पर पहुंच गए।

वहां लोगों की भीड़ लगी थी। चौकी प्रभारी ने मछुआरा विक्की चौधरी को बुलाकर नाव लेकर डूबते युवक को बचाने के लिए निकाला। करीब एक किमी आगे डूब रहे युवक को रेस्क्यू कर किसी तरह पानी से बाहर निकाला गया। उसे समीप के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उसकी कार को सेतु से कब्जे में ले लिया।

होश आने के बाद उसने अपना नाम प्रोफेसर कालोनी, लंका निवासी अतुल राय 45 बताया। अतुल राय ने पुलिस को बताया कि उसकी वयोवृद्ध माता प्रेमलता की सोमवार सुबह मौत हो गई। जिसके चलते वह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका और अपनी निजी कार लेकर सीधे सेतु पर पहुंचा और गंगा में छलांग लगा दी।

पुलिस ने इस घटना की सूचना उसके परिजनों को दी। पत्नी सोनल राय सहित अन्य परिजन परेशान हो गए। पत्नी ने पुलिस को फोन से बताया कि उनकी सास का हार्ट अटैक के कारण निधन होने से उसके पति सदमे में आकर नदी में कूद गए।

वहीं, लोगों का कहना है कि चौकी इंचार्ज और मछुआरों ने जिस तरह जान जोखिम में डालकर युवक को बचाया, उसके बिना आज एक ही घर से मां और बेटे दोनों की अर्थी निकलती। चौकी इंचार्ज राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मां के निधन से सदमे में आकर नदी में कूदे युवक को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है।

ये भी पढ़ें: सरकार ने एससी मुर्मू को आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया

Kasganj : दीवार में नकब लगाकर चोर ले उड़े लाखों के जेवरात, पुलिस जांच में जुटी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें