
Ghazipur : कासिमाबाद थाना के टोडार गांव के पास पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि एक अन्य बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। उसके कब्जे से एक तमंचा और दो खोखा बरामद हुए।
बताया जाता है कि 28 सितंबर को कासिमाबाद के शाहबाजपुर निवासी प्रदीप यादव ने पुलिस को सूचना दी थी कि राजापुर कला निवासी दिव्यांशु उर्फ जिलाजीत और करीमुद्दीनपुर के सद्दोपुर निवासी बादल यादव अपने साथियों के साथ उनकी गाड़ी रोककर पिस्टल सटाकर एक लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे थे। न देने पर जान से मारने की धमकी दी।
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी पुलिस कर्मियों के साथ दबिश देकर नामजद आरोपी दिव्यांशु और बादल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में बादल यादव ने बताया कि उसने तमंचा और कारतूस छिपाकर रखे हैं। पुलिस उसकी बरामदगी के लिए उसे लेकर मऊ रोड पर पूर्वांचल के निकट टोडार जाने वाले तिराहे पर पहुँची। वहां बादल ने गाड़ी रोकने के लिए कहा। जैसे ही पुलिस की गाड़ी धीमी हुई, वह पुलिस को धक्का देकर टोडार गांव की ओर भागा। पुलिस उसका पीछा करने लगी।
पास ही गिब-वे बोर्ड के पास झाड़ियों में छिपाकर रखा तमंचा और कारतूस निकालकर उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने अपने को बचाते हुए जवाबी फायरिंग की। इसमें गोली बदमाश बादल के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सीएचसी कासिमाबाद भेजा गया। उसके कब्जे से एक तमंचा और दो कारतूस के खोखे बरामद किए गए।
प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी ने बताया कि शेष फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही पकड़ लिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: सरकार ने एससी मुर्मू को आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया
Kasganj : दीवार में नकब लगाकर चोर ले उड़े लाखों के जेवरात, पुलिस जांच में जुटी